Who Can Become An Angel One Business Partner https://tinyurl.com/27sg5dx5
JHARKHAND

World Tourism Day 2023

Audrey House | Tribal Food | Tribal Cuisine | Ranchi

 विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में पर्यटन निदेशालय के सानिध्य में रांची स्थित ऑड्रे हाउस में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम तथा कई विद्यालयों से आए हुए बच्चों की तीन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, वॉल पेंटिंग कंपटीशन आयोजित हुए। साथ ही बच्चों व अतिथियों के लिए कई फूड कॉर्नर्स लगाए गए।

विश्व पर्यटन दिवस में झारखंड की कला संस्कृति को बढ़ावा देते हुए झारखंड के अलग अलग क्षेत्र से आदिवासी नृत्यकला के बहुत सी मंडलियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विशेष कर आयोजित ‘संगोष्ठी एवं परिचर्चा’ में निदेशक पर्यटन, श्रीमती अंजली यादव जी, श्री जस्टिन इमाम जी, श्री राकेश रंजन उरांव जी, हेमंत मेहता जी उपस्थित थे।Ranchi, Jharkhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button