Who Can Become An Angel One Business Partner https://tinyurl.com/27sg5dx5
INDIA

Indian Air Force के 89वें स्थापना दिवस पर लड़ाकू विमानों का शौर्य का प्रदर्शन

1971 के वीर नायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। Indian Air Force का गौरव कहलाने वाली Air Force शुक्रवार को आज अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर नायकों को याद करने से लेकर हवा में शौर्य प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चीफ ऑफ एयर स्टाफ समेत Indian Air Force की तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि पाकिस्तान की सीमा पर सेना के ऑपरेशन को सफल अंजाम देने और लद्दाख में चीन की चुनौतियों का सामना करने वाली तीन इकाइयों को भी सम्मानित किया जाएगा।

समाचार के मुताबिक, Indian Air Force ने जानकारी दी है कि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक्स के बाद पाकिस्तान की सीमा और बीते साल अप्रैल-मई से चीन के सामने लद्दाख में ऊंचाइयों पर ऑपरेशन के लिए 47 स्क्वाड्रन समेत तीन इकाइयों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। Indian Air Force ने कहा कि एएलएच रुद्रा आर्म्ड चॉपर्स से लैस 116 हेलीकॉप्टर्स यूनिट को बालाकोट एयर स्ट्राइक्स के बाद स्लो-मूविंग एयरक्राफ्ट के खिलाफ ऑपरेशन करने और गलवान झड़प के बाद उत्तरी सीमा पर अग्रिम मोर्चों पर तैनाती के लिए सम्मानित किया जाएगा। Indian Air Force ने बताया कि ओएसके-एके-एम से लैस 2255 स्क्वाड्रन लद्दाख सेक्टर्स में हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कश्मीर में स्थित है। जून 2020 में गलवान गतिरोध के बाद स्क्वाड्रन को लद्दाख में लामबंद किया गया था।

Air Force दिवस 2021 के मौके पर 1971 युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, जिसके बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ था। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘हम सेना के एक सदस्य समेत तीन पैराट्रूपर्स के साथ मशहूर तंगैल एयरड्रॉप ऑपरेशन का चित्रण करेंगे, जिसमें वे डकोटा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से छलांग लगाएंगे।’ साथ ही इस दौरान विनाश फॉर्मेशन भी तैयार होगा, जो लोंगेवाला की जंग को दिखाएगा। इस फॉर्मेशन को 6 हंटर एयरक्राफ्ट तैयार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान Indian Air Force सेखों फॉर्मेशन के जरिए परम वीर चक्र विजेता निर्मल सिंह सेखों का भी सम्मान करेगी। इसमें राफेल, तेजस, जगुआर, मिग-29 और मिराज 2000 के एक-एक विमान साथ में मार्चपास्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर्स मेघना फॉर्मेशन का प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button