Who Can Become An Angel One Business Partner https://tinyurl.com/27sg5dx5
JHARKHAND

भारत ने रचा इतिहास, महिला कंपाउंड टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन;

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 (World Archery Championships 2023) में भारत की महिला कंपाउंड टीम

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 (World Archery Championships 2023)  में भारत की महिला कंपाउंड टीम (Indian Women’s Compound Team) ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शुक्रवार को बर्लिन में स्वर्ण पदक जीता। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है।

भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक के लिए फाइनल में मैक्सिकन कंपाउंड टीम डैफने क्विंटेरो, एना सोफा हर्नांडेज जियोन और एंड्रिया बेसेरा को 235-229 से हराया। क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहे भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button