Ukraine की Airlines पर स्नीकर, ट्राउजर में होंगी महिला कर्मचारी

SkyUp Airlines ने अपने क्रू को इसे लेकर दिया विकल्प

कीव। किसी भी Airlines में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को आमतौर पर काफी औपचारिक परिधान पहनने पड़ते हैं. ज्यादातर जगहों पर स्कर्ट, सूट और हाई-हील में उन्हें काम करना होता है. अब Ukraine की एक Airlines ने इस ट्रेंड पर बड़ा बदलाव लाने का फैसला किया है.

स्कायअप Airlines का कहना है कि उसने अपने क्रू को इसे लेकर विकल्प दे रखा है. वे चाहें तो विमान पर स्नीकर और ट्राउजर पहन सकते हैं. स्टाफ का सर्वे करने के बाद Airlines को पता चला था कि महिला कर्मचारी हाई-हील, पेंसिल स्कर्ट और टाइट शर्ट से परेशान हो गई हैं. फ्लाइट अटेंडेंट डारिया सोलोमेनाया ने बीबीसी को बताया है 12 घंटे खड़े-खड़े कीव से जांजिबार जाना और आना. अगर आपने हाई हील पहनी है तो आप बाद में चल भी नहीं सकते हैं. इसमें सिक्यॉरिटी चेक और क्लीनिंग शामिल होता है.

उनका कहना है कि इसकी वजह से कई लोगों के पैरों, पैरों की उंगलियों और नाखूनों को स्थीय नुकसान हो गया है. इसी तरह टाइट कपड़ों से भी सेहत को नुकसान हो रहा है. डारिया ने बताया है कि फ्लाइट अटेंडेंटे्स को कभी इमर्जेंसी में कोई काम करना पड़ सकता है. यह सोचा जा सकता है कि ऐसे कपड़ों में यह कैसे किया जाएगा. अब स्कायअप ने यह बदलाव लाने का फैसला किया है.

Airlines के पैसेंजर जल्द ही नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. वे नाइक एयर मैक्स 720 स्नीकर पहन सकेंगे जो सारा दिन कंफर्ट देने के लिए लिए बनाए गए हैं. Airlines का कहना है सूट और स्कर्ट अब नहीं पहनने होंगे बल्कि ट्राउजर सूट और ट्रेंच कोट को यूनिफॉर्म में शामिल किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि बदलते वक्त के साथ ‘चैंपियन’ महिलाओं की छवि बदल गई है. इसमें परंपरागत स्कर्ट, सूट और बालों की जूड़े की जगह आरामदायक परिधान शामिल हैं.

Exit mobile version