झारखंड के 20 जिले Corona शून्य, पूरे राज्य में 20 नए मरीज

रांची. झारखंड में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 20 जिले Corona शून्य पाए गये हैं. इस दौरान राज्य में Corona से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. बताया गया कि इस अवधि में Corona से नौ लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके विपरीत 20 नये केस मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 नये मरीजों में सर्वाधिक नौ पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से हैं. राजधानी रांची से छह और धनबाद से चार मरीजों की पहचान हुई है. रामगढ़ से एक नया मरीज मिला है.

इन नये मरीजों के साथ राज्य में Corona से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख, 48 हजार 334 हो गयी. हालांकि इनमें से तीन लाख, 43 हजार, 087 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, राज्य में Corona के 112 सक्रिय केस हैं. अब तक पांच हजार, 135 मरीजों की मौत Corona से हुई है. राज्य में कुल एक करोड़, 51 लाख,36 हजार, 951 सैंपल की जांच की गयी है. झारखंड में Corona की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है.

Exit mobile version