रांची। झारखंड प्रदेश संयुक्त चालक महासंघ आमरण अनशन छठे दिन भी जारी है। झारखंड प्रदेश संयुक्त चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी टैक्सी, डीजल, पेट्रोल ऑटो ई रिक्शा चालकों की 8 सूत्री मांग को लेकर 22 जुलाई से निर्जला आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि वे तब तक बैठे रहेंगे तब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। आमरण अनशन के छह दिन हो गये इसके बावजूद कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर देखने नहीं आया। सोनी का कहना है कि इससे साबित होता है कि गरीब डीजल पेट्रोल ऑटो टैक्सी ई रिक्शा चालक परिवारों के ऊपर किसी प्रकार की ध्यान नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया है कि रांची शहर में गरीब टैक्सी डीजल पेट्रोल ऑटो ई-रिक्शा चालकों का परिवार कम से कम दो लाख ऑटो चालकों का परिवार भुखमरी की कगार पर आ चुका है। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों के हित में आंदोलन जारी रहेगा। कल 28 जुलाई को संध्या 6 बजे स्थान राजभवन से मशाल जुलूस निकालते हुए अल्बर्ट एक्का चौक में समापन किया जाएगा। 29 जुलाई से रांची शहर में चलने वाले टैक्सी डीजल पैट्रोल ऑटो ई रिक्शा चालक अनिश्चितकालीन मांग पूरा होने तक स्ट्राइक पर चले जाएंगे।
Related Articles
Check Also
Close
-
जैक ने दसवीं और 12वीं की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कीApril 15, 2021