पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और हाटगम्हरिया को मिली डिग्री कॉलेज की सौगात।

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने रखी डिग्री कॉलेज की आधारशिला।

बेहतर शिक्षा से बेहतर समाज और राज्य बनता है । शिक्षा एक ऐसा जरिया है जो आपके भविष्य की दिशा तय करता है । व्यक्ति के समग्र विकास के लिए अच्छी शिक्षा अति आवश्यक है। यही वजह है कि हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है । मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन आज चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और हाटगम्हरिया में डिग्री कॉलेज एवं विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने टाटा कॉलेज मैदान , चाईबासा में आयोजित समारोह में लगभग 2 अरब, 31 करोड़ रुपए की 135 योजनाओं का शिलान्यास और 1 अरब 7 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं इस अवसर पर उन्होने लाभुकों के बीच करीब 173 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।

Exit mobile version